ज़िंदगी में

ज़िंदगी में

कभी तो बन कर आ जाओ ना मेहमान – ज़िंदगी में I
कुछ न बचेगा प्यार के सिवा मेरी जान – ज़िंदगी में I
बड़ी मुश्किलों से मिलती है कोई पहचान – ज़िंदगी में I
खो न देना अपने हंसी चेहरे की मुस्कान – ज़िंदगी में II
दोस्ती का दम भरेंगे, दुश्मनी का जाल बिछाकर ये बैरी,
पल पल, पग पग मिलेंगे तुम्हे शैतान – ज़िंदगी में I
कौन करता याद उस नीली छतरी वाले को जनाब,
जो हो जाते हुजूर सभी के पुरे अरमान – ज़िंदगी में I
हम तो कलम के हैं सिपाही सच की भाषा बोलेंगे,
माँ शारदे का मिला है यही तो वरदान – ज़िंदगी में I
ये मक्कारी, शानो-शौकत, ये तेरा-मेरा, जैसे भी हो,
हर कोई चाहता है, एक मुट्ठी आसमान – ज़िंदगी में I
रास्ते कठिन हैं तो क्या, हिम्मत करो आगे बढ़ो,
ज़िंदगी को न समझो यूँ ही आसान – ज़िंदगी में I
बातों को दिल से लगाना छोड़ो, जी लो ख़ुशी से,
मत हुआ करो छोटी-छोटी बातों से परेशान – ज़िंदगी में I
लम्बी है कहानी प्यार की, जो मिलोगे सुनायेंगे कभी,
बनती बिगड़ती रहती हैं तकदीरों की दास्तान – ज़िंदगी में I
ज़िंदगी से खफा खफा रहते हो क्यूँ इस कदर तुम,
मौत कर देगी आकर किसी भी दिन हैरान – ज़िंदगी में I
हौंसला, इमानदारी, कोशिश, सच्चाई, प्यार, वफ़ा, विश्वास,
यही तो हैं कुछ चीज़ें जो बनायेंगी तुम्हें इंसान – ज़िंदगी में I
मेहरबानियों को भूल जाना बन चुकी है फितरत हमारी,
याद रखना छोटे से छोटा कर्जा ओर एहसान – ज़िंदगी में I
इज्ज़त देना दूसरों को दुगनी जितनी चाहते हो अपने लिए,
फिर देखना कैसे मिलता है तुम्हे मान-सम्मान – ज़िंदगी में I
जो बांधते रहते हैं पुल तारीफों के तुम्हारी, मिलना जरुर उनसे,
बहुत कम रह गए हैं अब तो दुनिया में असली कद्रदान – ज़िंदगी में I
इश्क, मोहब्बत प्यार करना बेशक, मगर दगाबाजी नहीं,
क्यूंकि ज़फायें दे जाती हैं अक्सर गहरे निशान – ज़िंदगी में
कभी जो हों परिस्थितियां विपरीत तो घबराना नहीं “चरन”
हर रात के बाद आता जरुर है एक नया विहान – ज़िंदगी में II

टिप्पणियाँ

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 03 फरवरी 2018 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर रचना । बड़ी खूबसूरती से सिखाया ज़िंदगी का फ़लसफ़ा।
    सादर

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है;